जादू-टोना के शक में वृद्ध की नृशंस हत्या, 6 घंटे के भीतर 2 आरोपी गिरफ्तार - Mandla old man murdered
मंडला। जिले के सिमरिया गांव में जादू टोना के शक में एक वृद्ध की नृशंस हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के 2 आरोपियों को बम्हनी पुलिस ने महज 6 घंटों में गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी मृतक के पड़ोसी बताए जा रहे हैं. मंडला एएसपी गजेन्द्र कवर का कहना है कि मंडला आदिवासी जिला है. यहां के लोग आज भी तंत्र-मंत्र और जादू-टोने पर यकीन करते हैं. इसी शक के आधार पर आरोपियों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी थी. पकड़े गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो बताया कि मृतक परिवार पर जादू टोना करता था. इसकी वजह से परिवार में मौतें हो रही थी. इसी बात को लेकर उसकी हत्या कर दी गई. जिस दिन वारदात को अंजाम दिया था, उस दिन वृद्ध अपने घर पर अकेला था. वह पलंग पर सो रहा था. तभी गला दबाकर उसको मौत के घाट उतार दिया गया.