राजस्थान से चंबल आए नर तेंदुए की ट्रेन की चपेट में आने से मौत - मुरैना में ट्रेन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत
मुरैना। चंबल के बीहड़ में बसे नदुआ पुरा गांव के पास बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से एक 5 साल के नर तेंदुए की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और 3 डॉक्टरों के पैनल ने तेंदुआ के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद तेंदुआ के शव का अंतिम संस्कार घड़ियाल केंद्र परिसर में किया गया. संभावना है कि नर तेंदुआ राजस्थान की सीमा पार कर चंबल के बीहड़ में आया होगा. डीएफओ स्वरूप दीक्षित ने बताया कि, नर तेंदुए की उम्र करीब 4-5 वर्ष के बीच थी. चंबल के बीहड़ में तेंदुए तथा अन्य वन्य प्राणियों की संख्या बहुत ही कम है. इसलिए संभावना है कि, यह राजस्थान से नदी पार कर चंबल के बीहड़ में आया है. पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि, इसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है.