खरगोन में बेमौसम बारिश से व्यापारियों का भीगा अनाज, किसानों भी परेशान
खरगोन।बीते 3 दिनों से हो रही लगातार बेमौसम बारिश से मंडी परिसर में सूखने के लिए रखा अनाज पानी में भीगा गया, जिससे व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. वहीं 3 दिनों से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की ओर से खरीदा गया मक्का और गेंहू बारिश की वजह से पूरी भीग गया. व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि "बीते 3 दिनों से लगतार हो रही बारिश से व्यापारियों का मंडी में सूखने के लिए रखा अनाज भीग गया. मक्का सूखने के लिए रखा हुआ था, लेकिन बीते रोज तेज बारिश की वजह से मक्का पूरी तरह भीग गई है. इस बारिश के कारण 15 से 20 व्यापारियों को नुकसान हुआ है". वहीं, शनिवार को भी बारिश का मौसम बना रहा. बारिश होने के कारण किसानों को अपनी फसलों की चिंता सता रही है.