Khargone News: खरगोन में हुआ अनोखा विवाह, बछिया और बछड़े ने लिए सात फेरे, हुआ सामुहिक भोज - MP News
खरगोन।शहर में रविवार को बिरला मार्ग पर एक विवाह समारोह आकर्षण का केंद्र रहा. यहां निवासरत शहर के प्रतिष्ठित परिवार बोन्दर महाजन के यहां बछिया-बछड़े का विवाह किया गया. इस विवाह को लेकर सुबह से ही घर पर मेहमान जुटने लगे और पूरे गाजे-बाजे के साथ विवाह की तैयारी शुरू हुई. करीब 10 बजे गौशाला से दूल्हे के रूप में बछड़े शम्भू को लाया गया. पंडित रूपेश राणा ने विवाह पूरे रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न कराया. बोन्दर परिवार के दामोदर महाजन ने बताया, ''उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित थी. गौसेवा, गोमूत्र से वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई. इसलिए बछिया को बेटी की तरह विदा करने की इच्छा हुई और परिवार भी सहमत हुए. विवाह के बाद सामूहिक भोज भी हुआ, जिसमें 350 से अधिक लोगों ने भोजन किया. बछिया की विदाई में पशु आहार उपहार स्वरूप गौशाला में दिए गए. आयोजन के दौरान परिवार में उत्सवी माहौल रहा.