कर्नाटक जीत पर MP कांग्रेस कार्यालय में जश्न, बजरंगबली की तस्वीर के साथ लगे जय श्रीराम के नारे - कर्नाटक जीत पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय जश्न
भोपाल।कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में आखिरकार कांग्रेस ने राज्य पर कब्जा कर लिया. इस जीत का जश्न अब मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी मनाया जा रहा है. यहां एक दूसरे को कार्यकर्ता मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं, साथ ही पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के मिश्रा के साथ ही युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस जश्न में शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में भगवान हनुमान की तस्वीर लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए एक दूसरे को बधाई दी. दरअसल, कर्नाटक चुनाव में ही बजरंगबली पर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष में राजनीति देखने को मिली थी. के.के मिश्रा ने कहा कि "कर्नाटक की ये जीत भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत है और 40 प्रतिशत कमिशन वाली सरकार की हार है. अब मध्य प्रदेश की बारी है यहां भी हम सरकार बनाएंगे."