चुनाव से पहले मां कामाख्या देवी की शरण में कमलनाथ, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद - कमलनाथ के साथ विधायक संजय शुक्ला पहुंचे
गुवाहाटी/भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे. जहां उन्होंने प्रसिद्ध मां कामाख्या देवी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. हालांकि असम के कांग्रेस नेता भूपेन कुमार बोरा ने इसे कमलनाथ का निजी दौरा बताया है. बता दें कमलनाथ के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना करने से ज्यादा चर्चा उनके साथ असम जाने वाले विधायक संजय शुक्ला की हो रही है. जिसको लेकर राजनीति गरमा गई है. दरअसल, बीती शाम कमलनाथ इंदौर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. यहां से भोपाल रवाना होते वक्त कमलनाथ कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को भी अपने साथ ले गए. हालांकि असम दौरे पर कमलनाथ और संजय शुक्ला के अलावा पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद रहे. आपको बता दें कांग्रेस को अभी इंदौर शहर अध्यक्ष के नाम का फैसला करना है. असम पहुंचे कमलनाथ का एलजीबीआई हवाई अड्डे पर कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया. मां कामाख्या की पूजा करने के बाद पूर्व सीएम ने गुवाहाटी में कांग्रेस के कई नेताओं से मुलाकात भी की.