Jabalpur News: हिंदू नववर्ष पर फहराया 121 फीट ऊंचा भगवा ध्वज, ग्वारी घाट से दिया सामाजिक समरसता का संदेश - madhya pradesh news
जबलपुर।हिंदू नववर्ष के मौके पर ग्वारीघाट पर 121 फीट ऊंचा भगवा ध्वज फहराया गया. जबलपुर के वात्सल्य सेवा धाम संगठन की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा भगवा ध्वज है. देश में इससे ऊंचा भगवा ध्वज मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के पास है. इस मौके पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों सियासी दलों के नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने वीडियो संदेश के जरिए लोगों को बधाई दी. कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा, 'भगवा ध्वज हिंदू आस्था का केंद्र है. नर्मदा किनारे भगवा ध्वज फहरा कर इस क्षेत्र के सौंदर्य को बढ़ाया गया है.' मध्य प्रदेश युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अभिलाष पांडे भी यहां मौजूद रहे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.