Jabalpur Lokayukta Action: रंगे हाथ पकड़ाया घूसखोर पटवारी, नामांतरण के नाम पर मांगी थी रिश्वतड़ [Video] - Jabalpur Lokayukta Action
सिवनी। जिला कलेक्ट्रेट के तहसील कार्यालय में लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने पटवारी को 3 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. (Jabalpur Lokayukta Action) सिवनी तहसील अंतर्गत हल्का नंबर 104 में पदस्थ पटवारी विपुल बरमैया ने भोंगा खेड़ा सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक संजय तिवारी निवासी भैरोगंज से प्लाट के नामांतरण के नाम पर 23 नवम्बर को 3 हजार रुपये की मांग की थी. शिक्षक संजय तिवारी ने इस मामले को लेकर जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद 6 सदस्यीय लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST