मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर में डकैती की योजना का खुलासा

ETV Bharat / videos

Indore Police Action डकैती की योजना बना रहे थे बदमाश, पुलिस ने मंसूबों पर फेर दिया पानी, लाखों के माल सहित तीन गिरफ्तार - interstate dacoit gang Members arrested

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 10:32 AM IST

इंदौर। देश भर के अलग-अलग शहरों में लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे जिंदा कारतूस और 11 लाख रुपये नगद भी पुलिस ने बरामद किये हैं. जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि ''मुखबिर की सूचना मिली थी कि इको गार्डन खंडवा रोड के पास कुछ बदमाश कार से आए हैं और पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा, वहीं दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. पकड़े गए आरोपियों में फारुख खान निवासी अलवर राजस्थान, सद्दाम हुसैन निवासी नुहू हरियाणा, रोबिन खान निवासी अलीमेंव जिला पलवल हरियाणा शामिल हैं. आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने हरियाणा, राजस्थान, गुरुग्राम सहित विभिन्न स्थानों पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर गैंग बनाई थी और विभिन्न राज्यों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details