Indore News: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेसियों ने शुरू किया संकल्प सत्याग्रह - Rahul Gandhi
इंदौर।कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गांधी जी की प्रतिमा के सामने संकल्प सत्याग्रह शुरू किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने अपने मुंह पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया और देश में तानाशाही का माहौल बनाने के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि देश में लोगों की बोलने की आजादी भाजपा सरकार छीन रही है और इसकी शुरुआत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से की है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महेंद्र जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कानून व्यवस्था पर भरोसा है, लेकिन जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तानाशाही अपनाते हुए कोर्ट के निर्णय के 1 दिन बाद राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द करवा दी, वह कहीं ना कहीं लोकतंत्र के खिलाफ है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा है कि "हम गांधीवादी विचारधारा से जुड़े हैं और आज सत्याग्रह के मार्ग पर चलकर अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं."