इंदौर की म्यूजिक स्टूडेंट को पुलिस ने परिवार से मिलाया, संगीत सीखने के लिए घर से भागी थी - इंदौर संगीत छात्र गुमशुदगी का मामला
इंदौर। जिला पुलिस ने उज्जैन से भागी एक बेटी को उसके परिवार के साथ मिला दिया है. 20 साल की म्यूजिक स्टूडेंट सवा महीने बाद अपने माता-पिता के पास लौटी है(Indore music student missing case). लड़की अपने परिवार के साथ रहना नहीं चाहती थी, जिसकी वजह से वो घर से भाग गई थी. परिजनों ने इंदौर पुलिस को पूरी बात बताई. इसके बाद पुलिस ने म्यूजिक सीख रही स्टूडेंट्स को एक गाना सुनाने के लिए कहा और वो गाना गाते ही वह परिवार की अहमियत समझ गई. जिसके बाद उसने अकेले रहने की जिद छोड़ी और हंसी खुशी घर जाने के लिए तैयार हो गई. लड़की से थाना परिसर में गाना 'ये तो सच है कि भगवान है...गाना गाया, और इसके बाद उसे समझ आ गया कि वो गलत कर रही थी. उसने अपनी गलती मान और माता पिता के साथ घर लौट गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST