इंदौर में प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - इंदौर में आईआईटी प्रोफेसर की मौत
इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आईआईटी में प्रोफेसर राजकुमार झारिया शराब पीने के आदी थे. (Indore Crime News) मृतक के परिजन कुछ काम से घर के बाहर गए हुए थे जब लौट कर आए तो राजकुमार झारिया मृत अवस्था में मिले इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने बॉडी को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया है. पुलिस का कहना संभवत अत्यधिक शराब पीने के कारण ही उनकी मौत हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST