Indore Fire News: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीणष आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक - इंदौर लेटेस्ट न्यूज
इंदौर। सांवेर रोड स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में आगजनी की घटना सामने आई है. आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और आगजनी की घटना पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. जानकारी के मुताबिक, प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक से संबंधित सामान रखा हुआ था. जैसे ही दमकल विभाग को सूचना मिली दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए. चार से पांच दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं. फिलहाल आगजनी की घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. संभवत शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में आग लगी है.