सऊदी अरब से क्रिकेट खेल इंदौर लौट रहे क्रिकेटर का बैग चोरी, आरपीएफ ने आरोपी को पकड़ा - सऊदी अरब से क्रिकेट खेलकर आए खिलाड़ी का सामान चोरी
इंदौर। आरपीएफ की टीम ने ट्रेन से बैग चोरी होने वाले मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक क्रिकेटर का बैग पिछले दिनों ट्रेन में सफर के दौरान चोरी हुआ था, उसी पूरे मामले में आरपीएफ की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है. मामला इंदौर के इंदौर अमृतसर ट्रेन का है. इंदौर में रहने वाला एक क्रिकेटर सऊदी अरब में क्रिकेट खेलने गया था. इसके बाद वह अमृतसर से इंदौर आने वाली ट्रेन में सफर करते हुए इंदौर पहुंचे, लेकिन इसी दौरान उनका रास्ते से सफर के दौरान बैग गायब हो गया. बैग में एप्पल कंपनी के विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ ही लाखों रुपए नकद रखे हुए थे, लेकिन अचानक से क्रिकेटर का बैग गायब हो गया. इसके बाद जब क्रिकेटर इंदौर रेलवे स्टेशन पर उतरा तो उन्होंने मामले की जानकारी आरपीएफ की टीम को दी. आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी के साथ जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान क्रिकेटर ने बताया कि उनके पास जितने भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स थे, वह एप्पल कंपनी के थे. इसके बाद आरपीएफ की टीम ने एप्पल कंपनी के विभिन्न गैजेट्स में सुरक्षा की दृष्टि से चिप लगी रहती है उसे ट्रेस किया और उसके बाद दोनों आरोपियों को चिन्हित किया. दोनों आरोपियों को आरपीएफ की टीम ने इंडोरामा के वहा से गिरफ्तार किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST