बारिश से नदी-नाले उफान पर: जलस्तर बढ़ने से नरसिंहपुर में झामर पुल डूबा, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त - एमपी में नदी नाले उफान पर
नरसिंहपुर।मध्य प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नरसिंहपुर-जबलपुर मार्ग ओल्ड मुंबई रोड पर स्थित शेर बेरखेड़ी का झामर पुल पूरी तरह डूब गया है. झामर पुल पर दोनों तरफ पानी आने से लंबा जाम लगा हुआ है. पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश से जिले के कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसके चलते आवागमन प्रभावित हो रहा है. हालांकि प्रशासन भी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है और पुल पर से वाहनों की आवाजाही रोक दी है.