Gwalior News: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने फिर साधा निशाना-चुनाव आते ही धर्म व जाति के नाम पर कांग्रेस के कई मुखौटे सामने आते हैं - भारत का तिरंगा झंडा चांद पर
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 23, 2023, 1:11 PM IST
ग्वालियर।आज पूरे विश्व भर की निगाहें भारत के चंद्रायन 3 पर टिकी हुई हैं. चंद्रयान की सफलता को लेकर पूरे देशभर में पूजा-पाठ और प्रार्थनाएं की जा रही हैं. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि आज इतिहास रचा जाएगा, जब भारत का तिरंगा झंडा चांद पर लहरायेगा. इसका इंतजार पूरा भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व उत्सुकता से कर रहा है. इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि जब चुनाव आता है तो कांग्रेस के अनेक मुखौटे धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर धार्मिक यात्रा की बात करते हैं. धर्म और जाति का मुखौटा पहनने की आदत कांग्रेस की पुस्तैनी है. इस मुखौटे को जनता ने बारंबार उतारा है. उसके बाद भी कांग्रेस सीख नहीं पा रही है. देश में वाटर मैनेजमेंट के लिए यूनेस्को द्वारा ग्वालियर के चयन को लेकर सिंधिया ने कहा कि पानी की व्यवस्था के लिए यहां के किसानों के लिए जो बांध बनाये गए थे, 150 वर्ष बाद भी उसी का अमृत ग्वालियर-चंबलवासी के साथ ही मंदसौर व नीमच की जनता लाभ ले रही है.