Gwalior में सिंधिया के काफिले में हादसा, दो कारों में हुई टक्कर VIDEO - सिंधिया के काफिले की कार हादसे का शिकार
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में हादसे की घटना सामने आई है. कारकेड के पीछे चल रही एक कार में अचानक ब्रेक लगाने से दो कार एक दूसरे से भिड़ गईं. घटना में एक कार क्षतिग्रस्त हो गई है. (Jyotiraditya Scindia) हादसे के समय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का वाहन आगे चल रहा था. जब ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट से मुरार एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे, उस समय यह घटना हुई. पुलिस के अधिकारियों ने हादसे की पुष्टि की है, लेकिन अभी यह नहीं बताया है कि क्षतिग्रस्त वाहन और उससे भिड़ने वाला वाहन किसका है. इससे पहले भी सिंधिया के काफिले में चूक हुई थी. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने आरक्षकों को सस्पेंड किया था, लेकिन उसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आरक्षकों को बहाल करवा दिया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST