मध्य प्रदेश

madhya pradesh

साइबर अपराधी नागपुर से गिरफ्तार

ETV Bharat / videos

Gwalior Fraud: ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर युवती से लाखों की ठगी, साइबर अपराधी नागपुर से गिरफ्तार - एमपी हिंदी न्यूज

By

Published : May 13, 2023, 9:07 AM IST

ग्वालियर।ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर ठग गिरोह के एक सदस्य को क्राइम ब्रांच ने नागपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ग्वालियर की रहने वाली एक युवती के साथ एक साल पहले 4 लाख 78 हजार रुपए की ठगी की थी. युवती ने एक साल पहले पुलिस को सौंपे गए अपने शिकायती पत्र में कहा था कि उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया था. जिसमें ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करने के लिए एक लिंक दी गई थी. उस लिंक पर क्लिक करने पर आवेदिका टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो गई और ठगों द्वारा बताया गया कि यह कमीशन बेस कंपनी है. युवती को ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने और उस पर अच्छा कमीशन मिलने का झांसा दिया. टेलीग्राम ग्रुप में गिरोह के ही अन्य साथी जुड़े थे. इस मामले कि एक साल से जांच चल रही थी. इस बीच पुलिस ने जब पैसे ट्रांसफर के डिटेल हासिल किए तब पता चला कि यह रैकेट नागपुर से चल रहा था. नागपुर में यश गायकवाड को गिरफ्तार किया गया जो डी मार्ट कंपनी में काम करता है. इसके अलावा वह साइबर ठगों के साथ मिलकर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी भी करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details