मध्य प्रदेश

madhya pradesh

प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग

ETV Bharat / videos

ग्वालियर में प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 5:12 PM IST

ग्वालियर। शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बरा गांव में एक गोदाम में आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन समझा जाता है कि गोदाम में रखी आतिशबाजी अथवा बाहर से किसी मजदूर द्वारा फेंकी गई बीड़ी से यह विकराल हादसा हुआ है. नगर निगम की आठ गाड़ियों की मदद से आग पर दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका है. नगर निगम उपायुक्त अतिबल सिंह यादव के मुताबिक यह फैक्ट्री अथवा गोदाम संयुक्त रूप से है. यहां गोदाम में कुछ आतिशबाजी भी रखी हुई मिली है. जबकि प्लास्टिक का सामान भी यहां भरा हुआ था. फैक्ट्री मालिक मुन्ना खान का कहना है कि दीपावली के बाद उन्होंने अपने गोदाम में प्लास्टिक का सामान इकट्ठा करके रखा हुआ था, लेकिन यह गोदाम व फैक्ट्री वैध है या अवैध, इसके बारे में अधिकारी जांच कर रहे हैं. फैक्ट्री मालिक मुन्ना खान के मुताबिक यहां लगभग 25 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details