मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गैंगरेप के सभी पांच आरोपी बरी

By

Published : Jun 24, 2023, 9:35 AM IST

ETV Bharat / videos

गैंगरेप के सभी पांच आरोपी बरी, कोर्ट को नहीं मिला सबूत, हत्या के मामले में आरोपी रहे लोगों पर षड्यंत्र का आरोप

ग्वालियर।जिले के आरोन थाना क्षेत्र के बन्हेरी गांव में पिछले साल दिसंबर में एक महिला ने गैंगरेप का केस दर्ज करवाया था. लेकिन कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. इस मामले में सरपंच विक्रम रावत, अजब सिंह, रामगोपाल, पंचम रावत एवं गिर्राज रावत को आरोपी बनाया गया था. आरोपियों के परिवार के एक सदस्य रामनिवास रावत की पूर्व में हत्या हो चुकी है. इस मामले में इंदौर में पदस्थ रहे इपीएफ कमिश्नर मुकेश रावत को आरोपी बनाया गया था. बचाव पक्ष का कहना था कि हत्या के मामले में आरोपी रहे लोगों द्वारा एक षड्यंत्र के तहत महिला को ढाल बनाकर उससे झूठे बयान के आधार पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करवाया गया था. महिला ने अपने बयान में अभियोजन के आरोपों की पुष्टि नहीं की. बचाव पक्ष के अधिवक्ता पूरन सिंह राणा का कहना है कि ''हत्या के मामले में इपीएफ कमिश्नर भी षड्यंत्र कर्ता है. उनके कहने पर ही इस मामले में सरपंच सहित 5 लोगों को बलात्कार के मामले में आरोपी बनाया गया था लेकिन न्यायालय ने इस प्रकरण में सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details