सीहोर में सरकारी कर्मचारी ने नौकरी छोड़ी, लड़ेगा विधानसभा चुनाव
सीहोर।जिले के वन विभाग में वनरक्षक के पद पर पदस्थ कमलेश दोहरे ने शासकीय नौकरी छोड़ दी है. अब राजनीति में किस्मत आजमाएंगे. जानकारी के अनुसार, वन विभाग में वनरक्षक के पद पर पदस्थ कमलेश दोहरे ने अब से राजनीति करने का मन बना लिया है. इसके लिए उन्होंने 1 महीने पहले डीएफओ को इस्तीफा सौंपा था जो कल स्वीकृत हो गया है और शनिवार से कमलेश दोहरे शासकीय सेवा से मुक्त हो गए हैं. बताया गया है कि कमलेश दोहरे वन विभाग के एक कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भी थे और लंबे समय तक वन विभाग में नौकरी करते रहे. नौकरी छोड़कर राजनीति करने का फैसला करने वाले कमलेश दोहरे ने बताया है कि "पुरानी पेंशन, निजीकरण और भ्रष्टाचार को देखकर उन्होंने नौकरी छोड़ने का मन बनाया है. बुधनी विधानसभा क्षेत्र में जंगल माफिया काफी सक्रिय है. वन विभाग के अधिकारी राजनीतिक दखल के कारण जंगल की कटाई को रोकने में और अतिक्रमण रोकने में कुछ भी नहीं कर पाते हैं. संविधान को मानने वाली पार्टी यदि उनको टिकट देगी तो वह विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे. चुनावी तैयारी के लिए 10 और 11 जून को बड़े कार्यक्रम रखे हैं,जिसमें 10,000 लोग शामिल होंगे."