Ujjain Viral Video: मोटरसाइकिल टकराने को लेकर दो पक्षों में विवाद, थाने में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल - उज्जैन लेटेस्ट न्यूज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 7, 2023, 8:34 AM IST
उज्जैन। जीवाजी गंज थाना क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया जब मोटरसाइकिल टकराने की बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्ष थाने पहुंचे और अपने साथियों को भी बुला लिया. वहीं, थाने पर बात इतनी बढ़ गई की दोनों ही पक्ष आपस में भीड़ गए. मामला बिगड़ता देख पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कराया. थाने में मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया हो रहा है. सबसे बड़ी बड़ी है कि पुलिस ने इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की और दोनों पक्षों को छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, उज्जैन के अब्दाल पुरा निवासी संतोष जायसवाल और क्षेत्र में ही रहने वाले नावेद खान की बाइक रविंद्र नाथ टैगोर मार्ग पर आपस टकरा गई. इसी बात पर विवाद होने पर दोनों थाने पहुंचे. यहां दोनों पक्षों ने अपने-अपने साथियों को सूचना देकर थाने पर बुलाया, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि थाना परिसर में ही लात घुसे चलने लगे. यहां घटनाक्रम देख हर कोई सकते में रह गया. घटना संबंध में सिटी एएसपी जयंत सिंह राठौड़ ने बताया कि ''उज्जैन के जीवाजी थाना क्षेत्र में रहने वाले संतोष जायसवाल शराब पीकर बाइक चला रहा था. उसकी बाइक नावेद से टकरा गई. इसी पर बात दोनों थाने पहुंचे थे जहां पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट कर दी. मामले में जायसवाल का मेडिकल करवाया लेकिन दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.''