केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कांग्रेसियों ने रोका काफिला, दिखाए काले झंडे - Dindori Congress Protest
डिंडौरी।कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने और उनको सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिए जाने का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. इसी सिलसिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिंडौरी पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का काफिला रोकने का प्रयास किया. उनको काले झंडे दिखाकर विरोध जताया. प्रदर्शन करने वालों में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक ओमकार मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू व्यौहार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, युवक कांग्रेस अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर, एनएसयूआई अध्यक्ष वैभव परस्ते के साथ कई कार्यकर्ता शामिल थे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने प्रदर्शन खत्म कराया.