कांग्रेस विधायक की पत्नी पर काम करने वाली महिला से मारपीट का आरोप,पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज - उमंग सिंघार की पत्नी ने की मारपीट
धार। गंधवानी विधानसभा के विधायक व पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार की पत्नी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. विधायक की पत्नी के खिलाफ उनके निवास पर काम करने वाली महिला ने ही रिपोर्ट दर्ज करवाई है. हालांकि महिला को समझाने का प्रयास भी विधायक के समर्थकों ने किया गया, किंतु इसके बाद भी महिला ने मंगलवार देर रात प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने मारपीट की धाराओं में कार्रवाई की बात कही है, किंतु विधायक की पत्नी होने के चलते मामला अब हाईप्रोफाइल हो चुका है. नौगांव थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढ़ार ने बताया कि कांग्रेस विधायक सिंघार का निवास धार के आदर्श सडक पर पुराने पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे बना हुआ हैं, जहां पीड़ित महिला गायत्री भूरिया खाना बनाने का काम करती हैं. पिछले कई सालों से महिला विधायक के निवास पर नौकरी कर रही हैं, इसी बीच विधायक की पत्नी पिंकी सिंघार ने खाना बनाने की बात को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की थी. (umang singhar wife marpit video) (gandhwani vidhayak umang singhar) (umang singhar wife assaulting a maid) (mla umang singhar)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST