मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Dalit Vote Bank in MP: दलित वोट बैंक की जुगाड़! बीजेपी का समरसता के लिए सामाजिक भोज

By

Published : Apr 11, 2023, 8:18 PM IST

इंदौर में बीजेपी का सामाजिक भोज

इंदौर।एमपी मेंचुनावी साल है. प्रदेश की दोनों पार्टियां यानी बीजेपी और कांग्रेस अब विभिन्न वर्गों के वोट बैंक को साधने में जुट गई हैं. इस क्रम में अब भाजपा आदिवासी वोट बैंक के साथ दलित वोट बैंक को साधने के लिए समरसता भोज का आयोजन कर रही है. मंगलवार को इंदौर के सभी वार्ड में समरसता भोज का पार्टी ने आयोजन किया. जिसमें ना केवल महिलाओं ने खाना बनाया बल्कि एक दूसरे को परोसा भी. दरअसल, बीजेपी इस बार अपने स्थापना दिवस 6 अप्रैल से डॉ. अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल तक सेवा समरसता सप्ताह आयोजित कर रही है. भाजपा की महिला मोर्चा द्वारा प्राथमिक रूप से उन दलित बहुल इलाकों में समरसता भोज आयोजित किया जा रहा है जहां बड़ी संख्या में दलित मतदाता हैं. लिहाजा इंदौर में पहले चरण में वार्ड क्रमांक 44 के बूथ क्रमांक 58 और वार्ड क्रमांक 10 के बूथ क्रमांक एक में समरसता भोज आयोजित किया गया. वार्ड 44 में मंडल अध्यक्ष बुलबुल वर्मा ने बताया कि "समरसता भोज केवल दलित वोट बैंक के लिहाज से नहीं बल्कि पार्टी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में समरसता के भाव को जागृत करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details