मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कांग्रेस विधायक ने वीडी शर्मा को दी चुनौती

ETV Bharat / videos

कांग्रेस विधायक का वीडी शर्मा को चैलेंज, बोले- हिम्मत है तो मेरे खिलाफ लड़कर दिखाएं चुनाव - कांग्रेस विधायक का वीडी शर्मा को चैलेंज

By

Published : Mar 12, 2023, 9:34 PM IST

श्योपुर।कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को चैलेंज किया है. विधायक ने कहा कि "वीडी शर्मा बड़े नेता हैं, लेकिन हिम्मत है तो श्योपुर आकर मेरे खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़कर दिखाएं. इससे जनता की ताकत का पता चल जाएगा." उन्होंने यह चैलेंज रविवार को श्योपुर में आयोजित हुए मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान वीडी शर्मा द्वारा दिए गए भाषण पर दिया है. दरअसल वीडी शर्मा ने मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, बीजेपी सरकार ने जितना विकास किया है उतना किसी ने नहीं किया होगा. आप लोगों ने पिछले चुनाव में कांग्रेस विधायक को जीता कर जो गलती की थी वह फिर से नहीं करें. इस दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल भी मंच पर ही मौजूद थे. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा तो विधायक जंडेल मंच से उठकर चले गए और इसके बाद गुस्से में उन्होंने वीडी शर्मा को चैलेंज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details