शिवराज सिंह महालक्ष्मी नारायण यज्ञ में हुए शामिल, लिया संतों का आशीर्वाद
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विकाखण्ड के ग्राम आमोन में महालक्ष्मी नारायण यज्ञ में शामिल हुए और संतों का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कई निर्माण एवं विकास कार्यों की घोषणा की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "भगवान ने जो काम अपने लिए निश्चित कर दिया है. उसको मेहनत और ईमानदारी से करेंगे तो भगवान को प्राप्त करना आसान होगा. किसान पूरी मेहनत और लगन से खेती करके फसल उगाए. डॉक्टर नि:स्वार्थ भाव से मरीजों का इलाज करे और शिक्षक ईमानदारी से बच्चों को शिक्षा प्रदान करे तो कर्म के मार्ग पर चलते हुए ईश्वर की प्राप्ति की जा सकती है." मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि "सलकनपुर में देवीलोक बनने जा रहा है. इसके लिए सलकनपुर में 29 मई से 31 मई तक तीन दिवसीय देवीलोक महोत्सव मनाया जाएगा.