मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बैतूल में थाने के सामने कार चालक ने कई लोगों को मारी टक्कर, फिर हुआ ये, देखें..Video..

By

Published : Dec 8, 2022, 2:33 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

बैतूल। जिले के मुलताई में पुलिस थाने के सामने एक शराबी वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर आधा दर्जन लोगो को टक्कर मारकर घायल कर दिया है. जिसके बाद लोगो ने पुलिस के सामने ही कार चालक की जमकर धुनाई कर दी एवं कार के सभी शीशे तोड़ डाले. मुलताई नगर के थाने के सामने बुधवार शाम 6 बजे अचानक हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक आरजे 01 सीई 7694 के चालक ने शराब पी रखी थी. कार चालक गोमन राम जाट नागौर का रहने वाला है. वह अपनी ससुराल आया था. इसके बाद वापस राजस्थान जा रहा था. उसने पहले मुलताई थाने के सामने के बाइक सवार वीरेंद्र सुरजेकर को टक्कर मार कर दी. इस टक्कर में वीरेंद्र गाड़ी में ही फंस गया था. जिसे निकालने के लिए वाहन चालक ने गाड़ी पीछे करी तो गुलबू बिहारे को पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद चालक इतना घबरा गया था कि उसे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था.अचानक हुए घटना क्रम में सड़क पर जाम लग गया. चीख-पुकार सुन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. (Betul car driver hit many people)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details