बुरहानपुर पुलिस की गिरफ्त में 17 बदमाश, शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप - बुरहानपुर पुलिस को मिली कामयाबी
बुरहानपुर। जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने 10-10 हजार के 3 ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि नेपानगर वन परिक्षेत्र के घाघरला के जंगलों में मार्च महीने में कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले और शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले 3 ईनामी बदमाश छतरसिंह, तेरसिंह, सद्दू जमरे सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल 17 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, इस सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है. वहीं मामले में पुलिस अभी और आरोपियों की तलाश में कर रही है.