मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

ETV Bharat / videos

Burhanpur News: ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी, कहा- 'पट्टा नहीं, तो वोट नहीं'

By

Published : Jun 13, 2023, 5:39 PM IST

बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर नाचनखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की. दरअसल, यहां के 40 से अधिक परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें गांव में रहते हुए 35 से 40 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन इन्हें अब तक जमीन का पट्टा नहीं दिया गया है. ऐसे में नाराज ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी पीड़ा सुनाई. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा की यदि उन्हें जमीन का पट्टा नहीं मिला तो सब लोग मध्यप्रदेश चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे और वोट नहीं देंगे. जनसुनवाई में आए ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित अधिकारियों सहित सरपंच व सचिव को ग्राम पंचायत में जाकर कई बार भू-आवासीय पट्टों के लिए आवेदन दिया, लेकिन जिम्मेदारों की ओर से अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसकी वजह से ग्रामीण कच्चे टपरों में रहने को मजबूर हैं और सरकार की योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए इस मुद्दे को उच्च स्तर पर ले जाकर पट्टे आवंटित करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details