Yashodhara Raje Scindia: पहले बजट की कमी के कारण खिलाड़ियों को नहीं मिलती थी सुविधा, अब ओलंपिक पदक जीत रहे MP के खिलाड़ी - Construction of 49 youth centers in MP
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 16, 2023, 7:14 PM IST
भोपाल।मध्य प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अब 49 यूथ सेंटर का निर्माण हो रहा है. इन सेंटरों के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को भी बेहतर सुविधा मिल पाएंगी. इसको लेकर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने केंद्रीय खेल मंत्रालय का आभार जाता है. उन्होंने कहां है कि ''मध्यप्रदेश में एक समय बजट के अभाव में खिलाड़ियों को वह सुविधा नहीं मिल पाती थी, लेकिन आज के समय में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक में भी पदक लेकर आ रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में और बेहतर सुविधाएं मध्यप्रदेश में खिलाड़ियों को मिलेंगी और एशियाई चैंपियनशिप के साथ ही ओलंपिक में भी मध्य प्रदेश के खिलाड़ी और पदक लेकर आएंगे.''