Betul Train Fire: पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, 2 बोगी जलकर खाक [Video] - Betul Outer passenger train Fire
बैतूल। जिले में बुधवार दोपहर रेलवे आउटर पर खड़ी इंदौर छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई. (Betul Train Fire) आग लगने से ट्रेन की 2 बोगी जलकर खाक हो गई. ट्रेन के डिब्बे में आग कैसे लगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है. रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ, जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में कोई यात्री नहीं था. ट्रेन के सभी डिब्बे लॉक कर ट्रेन को आउटर पर खड़ा किया गया था. इसी दौरान इस ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST