मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बैतूल में गांजे की खेती

ETV Bharat / videos

घर के पीछे कर रहा था गांजे की खेती, बैतूल पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 9, 2023, 8:31 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी पुलिस ने रविवार को गांजे की खेती करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को बैतूल रवाना कर दिया है, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन एवं एसडीओपी सारणी रोशन कुमार जैन एवं थाना प्रभारी रत्नाकर हिग्वे के मार्गदर्शन में गांजे की खेती करने वाले आरोपी पवन विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने हेतु रवाना किया गया है. आरोपी बासन्याढाना में अपने घर के पीछे खेत में गांजे की खेती कर रहा था. जिस पर 25 मार्च को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई थी. इस दौरान गांजा भी जब्त किया गया था. जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी को उसी के घर से गिरफ्तार किया गया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details