Betul News: रेल अपराधों की सूचना देने पर मिलेगा 10 हजार रुपए का इनाम, GRP एसपी ने किया ऐलान
बैतूल।जीआरपी पुलिस अब अपराधों की सूचना देने पर सूचनाकर्ता को 10 हजार रुपये इनाम देगी. यह ऐलान रविवार को बैतूल रेलवे स्टेशन पहुंचे एसपी रेल भोपाल हितेश चौधरी ने किया है. उन्होंने बैतूल रेलवे स्टेशन पर रेल अधिकारियों, वेंडर्स, ठेकेदारों, कुली और अन्य रेल सेवा से जुड़े कर्मियों से चर्चा कर समस्याओं के बारे में जानकारी ली. मीडिया से चर्चा के दौरान एसपी रेल भोपाल हितेश चौधरी ने अवैध वेंडरों को लेकर सख्त कार्रवाई की बात की है. उन्होंने कहा कि ''जीआरपी के पास पुलिस फोर्स कम है, उसे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. कोई भी अवैध गतिविधि की सूचना देता है तो उन्हें लगभग 10 हजार रुपये तक का इनाम भी दिया जाएगा''. इधर, वैध वेंडरों एवं उनके सुपरवाइजर को निर्देश दिए हैं कि उनकी यूनिफार्म कंप्लीट हो, पहचान पत्र अनिवार्य होना चाहिए, नहीं तो वेंडरों को हटा दिया जाएगा. वेंडर्स की अनियमितता पाए जाने पर सुपरवाइजर पर भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मीडिया से चर्चा में शेखर नाम के एक अवैध वेंडर का नाम सामने आया है, जिसको लेकर एसपी रेल भोपाल ने जानकारी जुटाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इस दौरान रेलवे स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों का अवलोकन किया और रेल सेवा से जुड़े कर्मियों और जीआरपी कर्मियों से उनकी समस्या पर चर्चा की.