बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भालू का आतंक, आदमखोर ने महिला को उतारा मौत के घाट
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को भालू के हमले में 48 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी एमएल वर्मा ने कहा कि ''यह घटना बीटीआर के पानीपथा रेंज के पास हुई.'' वन रेंज अधिकारी अर्पित मरोल ने कहा कि ''महिला अन्य लोगों के साथ महुआ लेने के लिए जंगल के अंदर गई थी, लेकिन वह रास्ता भटक गई और बीटीआर के मुख्य क्षेत्र में प्रवेश कर गई. तालाब किनारे वह पानी की तलाश में वहां पहुंची और भालू ने उस पर हमला कर दिया. इलाके में भालू के पंजे के निशान पाए गए हैं.'' परिक्षेत्राधिकारी अर्पित मेराल जानकारी लगते ही घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक महिला की पहचान चिल्हारी निवासी टेग्गी बाई यादव के रूप में हुई है. पुलिस प्रशासन एवं बीटीआर की टीम ने घटना स्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है.