मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Badwani Crime News: ड्रग्स व अवैध हथियार के साथ माता-पिता और 2 बेटे गिरफ्तार, पंजाब से लाकर बड़वानी में करते थे माल सप्लाई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 9:38 AM IST

बड़वानी में ड्रग्स सहित 4 लोग गिरफ्तार

बड़वानी।जिले की नागलवाड़ी पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वाले पंजाब के तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मां-बेटे नेशनल हाईवे पर ड्राइवरों को अवैध रूप से ब्राउन शुगर बेचते थे. आरोपी जसवंत सिंह, राजविंदर कौर, अर्शदीप सिंह और हरसिमरन दीप सिंह चारों ही ग्राम चंदन, थाना मेहता जिला अमृतसर पंजाब के निवासी हैं. आरोपी जसवंत ने 3 लाख का लोन लेकर अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ और हथियार तस्करी का काम शुरू किया गया था. आरोपी पंजाब से ब्राउन शुगर लाकर बड़वानी जिले में नेशनल हाईवे पर ड्राइवर को बेचते थे. वहीं बड़वानी जिले से हथियार ले जाकर पंजाब में बेचते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने 120 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत चार लाख 80 हजार रुपए), दो पिस्टल, एक रिवाल्वर, 12 बोर के 7 देसी कट्टे, पांच नग जिंदा कारतूस, हुंडई वर्ना कार और 3 मोबाइल जब्त किए हैं. पुलिस ने आरोपियों जसवंत सिंह, राजविंदर कौर, अर्शदीप के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं आरोपी के पुत्र हरसिमरन दीप के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि ''पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे पर कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ और अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details