Astronomical Event: 2 मार्च को बृहस्पति और शुक्र का मिलन, गवाह बनेगा सूर्य
नर्मदापुरम।जिले की विज्ञान प्रसरिका सारिका घारू ने अंतरिक्ष में होने वाली ज्यूपिटर एवं वीनस ग्रह के आपस में साथ दिखने की जानकारी दी है. यह घटना 2 मार्च को अंतरिक्ष में दिखाई देगी. सारिका ने जानकारी सझा करते हुए बताया की एक सप्ताह के इंतजार के बाद बृहस्पति से शुक्र के मिलने का समय आ गया है. 2 मार्च को सूरज के डूबने के बाद पश्चिम आकाश में सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति की सबसे चमकते ग्रह शुक्र के साथ जोड़ी दिखने जा रही है. नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि इसे खगोलविज्ञान में कंजक्शन ऑफ वीनस एंड जुपिटर कहते हैं. सारिका कहती है कि सूर्य की परिक्रमा करते पिंडों को पृथ्वी से देखने पर कई बार इस प्रकार का कोण बनता है जिससे लगता है कि वे आपस में जोड़ी बना रहे हों. लेकिन उनकी दूरी करोड़ों किलोमीटर होती है. वीनस की पृथ्वी से दूरी 20 करोड़ 39 लाख 90 हजार किमी होगी, तो जुपिटर 86 करोड़ 45 लाख 21 हजार किमी होगा. इसमें वीनस माईनस 4 मैग्नीट्यूड से अधिक चमकदार दिखेगा तो जुपिटर माईनस 2.1 चमक के साथ इससे जोड़ी बना रहा होगा. सारिका घारू ने बताया कि इस नजारे को बिना टेलिस्कोप की मदद से देखा जा सकेगा. इस नजारे को देखना ना भूलें क्योंकि यह पल 12 अगस्त 2025 तक ही दोबारा आएगा.