मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एमपी दौरे पर असम के सीएम

ETV Bharat / videos

Assam CM In MP: पन्ना में विपक्ष पर भड़के असम के सीएम हिमंत बिस्वा, बोले, सनातन में अपनी स्थिति स्पष्ट करे कांग्रेस - असम सीएम हिमंत बिस्वा एमपी दौरे पर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 3:26 PM IST

पन्ना। विधानसभा चुनाव और जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने बीजेपी के कई दिग्गज नेता अलग-अलग राज्यों से एमपी आ रहे हैं. इन दिनों एमपी दौरे पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा आए हुए हैं. जहां वे अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को वे पन्ना जिले के अजयगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया. असम के सीएम ने जनसभा से गांधी परिवार पर जमकर जुबानी हमले किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बेचा जा रहा है. जब सिख मारे जा रहे थे, तब उनकी मोहब्बत की दुकान कहां थी. वहीं उन्होंने कांग्रेस से कहा कि वह अपनी सनातन को लेकर स्टालिन द्वारा दिए बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे. सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा कि 5000 वर्ष पुराना हिंदू धर्म सनातन है. अब भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने जा रहा है. विवेकानंद जी का सपना साकार हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि एमपी के सीएम अच्छा काम कर रहे हैं. प्रदेश का विकास हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने एमपी फिर से बीजेपी की सरकार बनने और 150 सीट जीतने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details