मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गुजरात में अनूपपुर के मजदूरों की पिटाई

ETV Bharat / videos

Anuppur laborers Video: गुजरात में अनूपपुर के मजदूरों की पिटाई, चोरी का आरोप लगाकर बरपाया कहर, वीडियो हुआ वायरल - कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल

By

Published : Aug 7, 2023, 9:12 AM IST

अनूपपुर।मध्य प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. इसका जीता जागता सबूत एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया. किस प्रकार अनूपपुर जिले के आदिवासी युवक रोजगार की तलाश में मजदूरी करने गुजरात गए थे. वहां पर कंपनी के मालिक व ड्राइवर ने मिलकर मजदूरों को बांधकर पिटाई की. साथ में रहने वाले युवाओं ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कुछ युवक गुजरात के कोर केविन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मजदूरी कर रहे थे. जहां पर 7 से 8 किलो क्विंटल केवल चोरी का आरोप लगाकर कंपनी के मालिक और ड्राइवर ने मजदूरों को बांधकर उनकी बेरहमी से पिटाई की. कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल के हस्तक्षेप के बाद युवाओं को छोड़ा गया. रामलाल रौतेल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि ''मामले में गुजरात सरकार से बात कर कंपनियों से युवाओं को बुलवा लिया गया है. युवकों के घर आ जाने के बाद मामले में गुजरात सरकार से पत्राचार कर कार्रवाई की मांग की जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details