खेल-खेल में रास्ता भटकी 5 साल की बच्ची, दीवानगंज पुलिस ने परिजन से मिलवाया - Girl lost while playing sports in Raisen
रायसेन।जिले के खरबई से मम्मी के साथ अपने नाना हरि सिंह पाल के घर ग्राम हिनोतिया आई 5 साल की बच्ची घर के बाहर खेलते-खेलते रास्ता भटक गई. बच्ची को रोता देख राहगीरों ने बच्ची से नाम पता पूछा तो कुछ भी बता नहीं पा रही थी. राहगीरों ने तुरंत दीवानगंज पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची दीवानगंज पुलिस ने बच्ची से पूछताछ की तो उसने अपना नाम परी बताया. पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई और बच्ची के परिजनों को खोजबीन में पुलिस लग गई. इधर, बच्ची काफी देर से घर पर नहीं दिखाई दी तो परिजन भी उसको ढूंढने में लग गए. पुलिस ने बच्ची के परिजनों को खोज निकाला. पुलिस ने बच्ची के नाना को फोन लगाकर बोला कि आपकी बच्ची मेरे पास है. इसके बाद पुलिस ने सकुशल बच्ची को नाना हरि सिंह पाल को सौंप दिया.