शादी में हुई बहस को लेकर वधू पक्ष पर किया जानलेवा हमला, जानें क्या है पूरा मामला - वधू पक्ष पर किया जानलेवा हमला
शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र में विष्णु मंदिर के पास स्थित होटल शिवम पैराडाइज में बीती रात एक शादी में पहले हंगामा हुआ. अगले दिन रविवार को वधू पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की गई. दरअसल मुन्नालाल भार्गव के बेटे विवेक की शादी में शामिल हुए हरेंद्र गुर्जर व विजय गुर्जर का वधु पक्ष के लोगों से लड़कियों से छेड़छाड़ करने को लेकर झगड़ा हुआ, बात हाथापाई तक पहुंच गई. लेकिन जैसे-तैसे कुछ लोगों ने मामला शांत कराया. झगड़े के बाद हरेंद्र और विजय ने दूसरे दिन दोपहर करीब 12 बजे जब वधू पक्ष के लोग बस से वापस लौट रहे थे तो बाजा घर पर दोनों ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर बस पर पथराव कर उसे रूकवाया और अंदर घुस कर लोगों पर लाठियों से हमला बोल दिया. हमले में करीब 6 लोग घायल हो गए. घटना के बाद पूरी बस फिजीकल थाने पहुंच गई, जहां दोनों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST