जंगल का कानून! जब शेरनी ने खा लिया अपना ही प्रीमेच्योर बच्चा, कहानी पढ़ आप भी हो जाएंगे हैरान
इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में शेरनी शिवानी ने पहली बार एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बच्चा प्रीमेच्योर होने था. शेरनी को जब अपने बच्चे के कमजोर होने का एहसास हुआ तो उसने उसे खुद ही खा लिया. इंदौर प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ उत्तम यादव ने बिल्ली, कुत्ते और शेर की प्रजाति के जानवरों में ऐसा सामान्य तौर पर पाया जाता है, जिसमें वे अपने बच्चे जो परिपक्व नहीं होते हैं, प्रीमेच्योर होते हैं, उन्हें किसी और जानवर का शिकार होने से बचाने के लिए जन्म के कुछ देर बाद ही खुद मादा अपने बच्चे को खा जाती है. (Indore lioness Mother ate premature baby) (Indore Kamala Nehru Zoo)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST