मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

वाराणसी: प्रत्याशियों की जीत के लिए फूल मंडी सजकर तैयार, कई टन फूलों की होगी खपत - वाराणसी में चंपा माली फूल मंडी

By

Published : Mar 10, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

वाराणसी। उत्तर प्रदेश (up election result 2022) में आज चुनाव के नतीजे आने वाले हैं, मतगणना जारी है. नतीजों को लेकर कईयों की नींद उड़ी हुई है. कोई अपनी जीत सुनिश्चित मान रहा है तो कोई जनता के भरोसे है. जनता ने किसे अपनी सेवा के काबिल समझा है किसे नहीं यह आज पता चल जाएगा. लेकिन जीत और हार के बीच बनारस में चुनावी नतीजों को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जीतने वाले प्रत्याशियों के लिए सुबह-सुबह ही फूल मंडी सजकर तैयार हो गई है. कतारबद्ध तरीके से कई टन फूल खपाने को फूल विक्रेता काफी उत्साहित दिख रहे हैं. उनका मानना है कि आज कोविडकाल में हुए नुकसान की भरपाई भी हो जाएगी. दरअसल, वाराणसी में चंपा माली फूल मंडी (Champa Mali Flower Market) बनारस की ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी फूल मंडी मानी जाती है. यहां बड़ी संख्या में दूर-दूर से किसान अपने फूलों को बेचने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन आज सुबह का नजारा ही कुछ अलग दिखाई दिया.(up assembly election 2022) (flower market of varanasi became buzzing)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details