वन्य जीव संरक्षण सप्ताहः कवियों ने कविता पाठ के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - kavi sammelan in jaoura
मुरैना। जौरा तहसील में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह मनाते हुए एक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें कवियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए काव्य पाठ किया. इस आयोजन में कवियों के साथ वन अधिकारियों ने भी शिरकत की.