हरदा:बिजली विभाग ने वसूली का निकाला अनूठा तरीका, ढ़ोल बजाकर उपभोक्ताओं को चेताया - वसूली का अनूठा तरीका
हरदा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने महीनों से बिजली का बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को चेताने के लिए एक अनूठा तरीका निकाला है. विभाग के अधिकारी बैनर और ढ़ोल धमाकों के साथ बकायादारों के घर पहुंचे. शहर में ही करीब 500 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन पर बिजली कंपनी का दो करोड़ से ज्यादा का बकाया है. ऐसे में बिजली कंपनी ने वसूली के लिए इस अनूठे तरीके को अपनाया है, जिससे बकायादारों को शर्मिंदा कर बिजली बिल चुकाने के लिए मजबूर किया जा सके.