खौलते पानी से भरे कड़ाही में बैठ बच्चे ने लगाया ध्यान तो याद आने लगे भक्त प्रहलाद! - Viral Boy Video
जिस भक्त प्रहलाद की कहानियां आप अब तक पढ़ते आ रहे हैं, क्या आपने उस भक्त प्रहलाद को देखा है, नहीं देखा है तो देख लीजिए धरती के भक्त प्रहलाद को, खौलते पानी से भरी कड़ाही के नीचे आग भभक रही है, उसके बावजूद कड़ाही में बैठा बच्चा ध्यान में डूबा है, जिसे देख लोगों को भक्त प्रहलाद याद आने लगे हैं, जबकि कुछ लोग अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं.