कोरोना के खिलाफ सड़क पर खाकी, घूमने वालों को सिखा रही सबक
भोपाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते रंगपंचमी पर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है, शहर के कई प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है. आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है और अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है, जबकि कुछ लोगों को समझाइश देकर छोड़ा जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोगों को अनाउंसमेंट कर समझा रहे हैं, ताकि कम से कम लोग बाहर घूमें और कोरोना संक्रमण से भी बचे रहें.