कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की प्रभारी सचिव ने ली जानकारी
सीधी जिले के प्रभारी सचिव आकाश त्रिपाठी स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने सीधी पहुंचे, कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की विस्तृत समीक्षा की गयी. त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. सीधी में भी पिछले कुछ दिनों में बढ़ोत्तरी हुई है, ऐसे में बढ़ते मरीजों को देखते हुए उपचार की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं किया जाना आवश्यक है. आगामी 15 दिनों में उपचार के लिए आवश्यक आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन सप्लाई, बेड, दवाएं और दूसरे उपचार जरूरतों को देखकर उसकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. प्रभारी सचिव ने इसके पूर्व जिला चिकित्सालय, फीवर क्लीनिक, कोविड कमाण्ड सेंटर, कोविड टीकाकरण और कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारियां ली.