जिला प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरे रेत व्यापारी, कार्रवाई पर उठाए सवाल - vidisha
विदिशा। जिला प्रशासन और राजस्व विभाग के खिलाफ फुटकर रेत व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया, रेत व्यापारियों का आरोप है कि जिला प्रशासन पक्षपात कर रहा है और उन्हें टारगेट कर उन पर कार्रवाई कर रहा है. उनका कहना है कि कई बार प्रशासन से रेत व्यापार के लिए जगह की गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अतिक्रमण पूरे शहर भर में हैं, लेकिन अतिक्रमण के नाम पर उन लोगों को परेशान किया जा रहा है.