पुलिस के हत्थे चढ़े चेन स्नैचर्स, आरोपियों पर था 20 हजार का इनाम - भोपाल
भोपाल। राजधानी के हबीबगंज थाना क्षेत्र में 1 नवंबर को एक महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान नितेश जाटव और रोहन के तौर पर की गई है. बता दें घटना के बाद डीआईजी इरशाद वली ने आरोपियों पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था. साथ ही आरोपियों की सीसीटीवी फोटोज भी जारी की गईं थीं. जिसके बाद मुखबिर की सूचना के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.